Breaking News

ODI World Cup Sri Lanka England Social Media

ENG vs SRI: Sri Lanka से करारी हार के बाद बुरी तरह झल्लाए England टीम के फैंस, Social Media पर वायरल मीम्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार का मैच काफी मजेदार रहा। इस दौरान इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड की टीम को महज 25 ओवर में ही मात दे दी। इंग्लैंड की इस हार की वजह से टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रेस से बाहर हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL TEAMS TROLLS (@iplteamstrolls)

इंग्लैंड की टीम पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत पाई है। इंग्लैंड की इस करारी हार का झटका जहां टीम को लगा है, वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। इंग्लैंड टीम की हार के बाद उनके ही लोग भड़क गए हैं और टीम को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं।

कई सोशल मीडिया यूजर्स टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने तो इस टीम को ‘एक्सीडेंटल चैंप‍ियन’ तक कह दिया। इंग्लैंड के फैनबेस बार्मी आर्मी (Barmy army) के पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले के बाद क्रिकेट फैन्स ने कई मीम्स शेयर किए। लोगों ने जमकर अंग्रेज टीम का मजाक उड़ाया, लोगों ने रोह‍ित और व‍िराट कोहली से सावधान होने की नसीहत तक दे डाली है।

वहीं एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें द‍िख रहा है कि इंग्लैंड की टीम इस बार वर्ल्ड कप में जीतना ही नहीं चाहती है। एक शख्स ने तो एक मीम्स शेयर करते हुए ल‍िख द‍िया कि, श्रीलंका से इंग्लैंड को जीतने में अभी और समय लगेगा, शायद इस सदी में वो संभव नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivani (@cricket_ki_diwani)

एक और मीम्स वायरल हो रहा है, ज‍िसमें द‍िख रहा है कि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर अश्व‍िन लखनऊ में इंग्लैंड का इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड को अब अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को भारत से लखनऊ में ही खेलना है। लोगों द्वारा शेयर किए गए मीम्स को आप खुद यहां पर देख सकते हैंं कि कैसे लोग इंग्लैंड की टीम की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *