Breaking News

सपा प्रत्याशी का ‘ओले-ओले’ डांस VIDEO VIRAL, अखिलेश ने Ex MLA की जगह दिया है टिकट

उत्तर प्रदेश की जनपद हमीरपुर की राठ विधानसभा से सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा अपने एक डांस से अचानक सुर्खियों में हैं। चंद्रवती वर्मा अपनी दो फ्रेंड्स के साथ बॉलीवुड की फिल्म “तू चोर मैं सिपाही” के गाने ‘जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले’ गाने पर थिरक रहीं हैं। बता दें चद्रवती वर्मा हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं। सपा ने 23 जनवरी की रात पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काटकर चंद्रवती वर्मा को टिकट दिया था।

गांव के बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करती हैं
हमीरपुर में इटौरा गांव की रहने वाली चंद्रवती हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं। गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उन्होंने उरई से स्नातक किया। बचपन में उनकी रुचि खेलकूद में रहीं। इसी रुचि ने उन्हें फिटनेस ट्रेनर बना दिया। कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली। चंद्रवती को अखिलेश ने 23 जनवरी को टिकट दिया था। अखिलेश ने पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काटकर चंद्रवती को मैदान में उतारा है।

अंतर्जातीय विवाह कर सुर्खियों में आईं थीं
चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं। जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत से हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया। पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया। इस दौरान दोनों ने साथ जीवन गुजारने का फैसला कर लिया। बच्चों की खुशियों के लिए दोनों के परिवार भी अंतर्जातीय विवाह के लिए तैयार हो गए। 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था।