Breaking News

एक तरफ अखंड रामायण..श्रमदान..गोमती मित्रों की यही तो है पहचान..

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गोमती मित्र मंडल कोरोना वायरस से विश्व को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से सीता कुंड धाम पर श्री राम चरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन करके जहां एक तरफ आध्यात्मिक रूप से कोरोना के खिलाफ माहौल तैयार कर रहा है। वहीं स्वच्छता श्रमदान के बहाने लोगों को स्वच्छ और साफ सुथरा रहने का संदेश भी दे रहा है।

दरअसल साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर शुरू हुआ। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि श्रमदान के साथ-साथ धाम पर उपस्थित सभी लोगों को अपने आस-पास का वातावरण एवं पौराणिक स्थलों की सफाई का विशेष संदेश देने का काम किया गया। श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौधन, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, संत कुमार, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र शर्मा, राम क्विंचल मौर्या, राजेंद्र सोनी, मुन्ना सोनी, विपिन सोनी, अजय वर्मा, सोनू सिंह, राजा भैया, जय नाथ, अनुज, अभय, वासु आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।