Breaking News

onion price hike

Onion Price Hike: 10 दिनों में ही दोगुना हुआ प्याज का दाम, आम आदमी की जेब पर असर

कुछ महीनों पहले जहां टमाटर के बढ़ते दामों से देश की जनता बेहाल थी, वहीं अब प्याज के दाम लोगों को रूला रहे है। कुछ ही दिनों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हे। सिर्फ दस दिनों में ही प्याज के दाम 35 से बढ़कर 70 रूपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर महंगाई का बाजार इस कदर तेज हुआ कि, लखनऊ, उरई, हमीरपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्याज की कीमते आसमान छूती नजर आई। महज 10 दिन में प्याज के भाव दोगुना होने से आम आदमी की जेब पर भी बुरा असर डाल रही है।

रविवार को गांव से लेकर शहर तक के बाजारों में यह भाव लोगों के मथे पर पसीना लाता रहा। प्याज के रेट में इस तरह से वृद्धि रसोई का बजट प्रभावित कर रहा तो इसमे बिचौलियों के खेल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि, ठंड बढ़ने और लगनी सीजन शुरू होने के साथ प्याज की मांग और बढ़ेगी। इसे देखते हुए प्याज डंप किया जा रहा है।

पहड़िया मंडी में अचानक आवक में आई कमी को भी इससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है। कारण यह कि पहले जहां मंडी में रोजाना 10 ट्रक से अधिक प्याज की आवक होती थी अब अचानक एक-दो ट्रक ही रह गई है। बाजार पर कुछ बिचौलियों के नियंत्रण के कारण आम लोगों को महंगी प्याज रखीदनी पड़ रही है। रविवार को बड़ा लालपुर, पांडेयपुर आदि क्षेत्रों में 70 रुपये तक का भाव रहा।

प्याज के भाव पर नजर

18 से 20 अक्टूबर तक 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम

21 से 25 अक्टूबर तक 40 रुपये प्रति किलोग्राम

25 से 27 अक्टूबर तक 50 रुपये प्रति किलोग्राम

27 से 29 अक्टूबर तक 70 रुपये प्रति किलोग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *