Breaking News

onion price in lucknow per kg

100 रूपए नहीं Lucknow में इन 20 जगहों पर 25 रूपए में मिलेगा प्याज

प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। देश में कई जगहों पर प्याज के दाम 100 की कीमत को छू गए हैं। लोगों को इससे राहत देने के लिए लखनऊ में सस्ता प्याज बेचा जाएगा। राष्ट्रीय सहयोग उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) की ओर से शुक्रवार को 13 स्थानों पर लोगों ने सस्ते दर में प्याज खरीदे। इससे पहले बृहस्पतिवार को पांच स्थानों पर 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा गया था। शनिवार को अब 20 स्थानों पर प्याज की बिक्री की जाएगी।

महासंघ के निदेशक एके सिंह के मुताबिक प्याज की बिक्री सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक की जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए नवीन सब्जी मंडी स्थल दुबग्गा, नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड, एनसीसीएफ का ऑफिस विज्ञानपुरी महानगर, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज, मिठाई लाल चौराहा गोमतीनगर और शालीमार चौराहा इंदिरानगर के पास प्याज बिकेगा।

इसके अलावा लोग नगर निगम दफ्तर कपूरथला, पराग चौराहा आशियाना, जवाहर भवन गेट के सामने, मामा चौराहा विकासनगर, डीपीएस स्कूल जानकीपुरम, श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन आलमबाग, अरविंदो पार्क मुंशीपुलिया, घंटाघर चौक, ए ब्लॉक मार्केट राजाजीपुरम, मेट्रो स्टेशन सरोजनीनगर, फैजाबाद रोड चिनहट, कल्याणपुर और कुर्सी रोड के पास खड़े वाहनों से 25 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की खरीदारी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *