देश में आए दिन कई तरह के सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ होता रहता है. ऐसे में गुजरात में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है. यहां इंटीरियर डिनजाइनिंग के नाम पर वर्चुअल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था और यहां लोगों को अंग प्रदर्शन करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. गुजरात पुलिस ने इंटिरयर डिजाइनिंग और आर्किटेक्ट के नाम पर चलाए जा रहे इस गिरोह का भांडा फोड़ दिया है. यहां जिस्मफरोशी का धंधा इंटीरियर डिजाइनिंग की आड़ में चलाया जा रहा था.
ANI की एक खबर के मुताबिक इसके मास्टर माइंड नीलेश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी इसकी साथी अमी फरार हो गई है. बता दें कि पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी कि पिछले डे़ढ़ साल से यह धंधा चल रहा है. इसमें पुलिस ने पाया कि देश के अलग अलग राज्यों की लड़कियों को पॉर्न वेबसाइट (PORN Website) के जरिए अंग प्रदर्शन की ट्रेनिंग दी जा रही थी. बता दें कि नीलेश गुप्ता ये सारा काम अपनी रूसी पत्नी के अकाउंट से किया करता था. वहीं लेन देन वह बिटकॉइन में करता था.
इसे भी पढ़ें: सेक्स का धंधा चलाने के लिए इस लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग कि लड़कियां हो गईं पागल
DCP संदीप चौधरी ने बताया कि इनके पास से 30 बिटकॉइन वॉलेट और सवा करोड़ रुपये के करीब 9.45 बिटकॉइन जब्त किए घए हैं. साथ कई लैपटॉप व अन्य तकनीकी गजैट्स भी जब्द किए गए हैं. पुलिस की मानें तो कई अन्य लोग बी इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.