सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अपनी जनसभाओं के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर सीधा हमला बोलते हैं। 23 फरवरी को गाजीपुर एक सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने सीएम योगी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ओपी राजभर गाजीपुर में सपा (SP) गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जो कुछ भी सदन में कहते थे, उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे। आपको लखनऊ की गद्दी से उठाकर वहां भेजेंगे, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
ओपी राजभर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी भाषा पर सवाल उठाया है।सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : मिलन सिंह का नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप हमेशा से ही ऐसे थे या अखिलेश यादव के साथ जाकर ऐसे हो गए हैं? साबिर शेख नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ संवैधानिक पद पर बैठे सीएम के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना बेहद गलत है।’ रमन नाम के एक यूजर लिखते हैं – हमेशा शालीन भाषा में बात करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने गठबंधन के साथ ही को कुछ सिखाते नहीं है क्या?