उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने सोमवार को लखनऊ में ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में सहभागिता की। उत्तर एवं पूर्व विधानसभाओ में रोड शो एवं विशाल जनसभा की। मध्य एवं पश्चिम विधानसभा में रोड शो किया। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद भाजपा अपनी जीत के पुराने रिकार्ड को तोडने की ओर बढ चली है। 10 मार्च को भाजपा की जीत का सूर्योदय होने जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में हवा बह रही है और विपक्ष की हवा निकल रही है। इस चुनाव में विपक्ष के बडे बडे महारथी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे। जातीय एवं सांप्रदायिक धु्रवीकरण के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की विपक्ष की मंशा पर इस बार पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ वायदों की ठगी विपक्ष की पुरानी निशानी है। पिछली विपक्ष की सरकार मैं पहले भी उन लोगों ने मकान देने के नाम पर 27 लाख फार्म भरवाए थे पर जब सत्ता में आए तो कुछ हजारों में ही मकान लोगों को दे पाए।
अटल जी की कर्मस्थली राजधानी लखनऊ से पूरे प्रदेश के लिए एक संदेश निकलना चाहिए। राजधानी में विकास की जो बयार स्व लालजी टंडन एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने बहाई है उस यात्रा को अनवरत रूप से भाजपा के विधायक आगे बढा रहे हैं। इसके पूर्व उन्होंने आज राजधानी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पूरब ,मध्य और पश्चिम विधानसभा में रोड शो भी किया । रोड शो में उमडी भारी भीड के मोदी योगी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारों से वातावरण पूरी तरह से भाजपामय हो गया। रोड शो पर दोनो तरफ बने भवनों से जमकर पुष्प वर्षा भी हुई। थे।