Breaking News

आई फाउंडेशन द्वारा निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन, सम्मान पाकर चहके बच्चे

अमेठी: सरस्वती विद्या मंदिर अमेठी में संस्था आई फाउंडेशन इंडिया द्वारा उनके सातवें वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 200 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर के निदेशक अशोक कुमार सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य  अरविंद पांडे एवं उप-प्रधानार्चाय संजय सोनी विद्यालय के सभी शिक्षक गण के साथ उपस्थित रहे। समस्त उपस्थित छात्रों को महिला सशक्तिकरण विषय पर जानकारी दी गई उनको जागरूक बनाया गया और महिलाओं के सम्मान , उनके समाज एवं देश निर्माण में सहभागिता को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर जोर दिया गया । महिला विकास हेतु चलाई जा रही कई हेल्पलाइन नंबर एवं काउंसलिंग से जुड़े सारी जानकारियां दी गई ।

महिला विकास से संबंधित विषय पर मुख्य अतिथि श्रीमान अवधेश कुमार यादव ने बच्चों को समझाया और यह कामना की, कि आगे चलकर यह बच्चे ऐसा माहौल बनाएंगे कि सभी वर्ग की बालिकाओं व महिलाओं को समाज में कभी भी भयमुक्त समाज मिले और हम सब मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करेंगे, सभी के समान विकास में सहयोग करेंगे एवम् सभी का आदर करेंगें।

ऋचा दिक्षित ने कहा की महिला सशक्तिकरण को सफल बनाने के लिए समाज के संभ्रात एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को आगे आना चाहिए । महिला सशक्तिकरण ना सिर्फ महिलाओं की बल्कि समाज के सभी वर्ग की जिम्मेदारी है जब तक इस देश की महिलाएं सशक्तिकरण की ओर नहीं जाएंगी देश का सशक्तिकरण अधूरा रहेगा।

बच्चों एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी बताया, बच्चों ने आत्मविश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ निबंध और कला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और निबंध एवं कला प्रतियोगिता का कार्यक्रम छात्रों को बहुत ही रोचक, लाभकारी एवं महत्वपूर्ण लगा ।

बच्चों ने खुशी जाहिर की और संस्था के साथ खुलकर जानकारी का आदान प्रदान किया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण हेतु भयमुक्त समाज बनाने में अपने प्रयास करने की प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में सरस्वती विद्या मंदिर के निदेशक श्रीमान अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद पांडे उप-प्रधानाचार्य संजय सोनी संस्था की अध्यक्ष मीरा यादव, सचिव मैत्रेई दास मौजूद रहे एवं सदस्य मृत्युंजय यादव एवं सरस्वती विद्या मंदिर की अध्यापिका मीनाक्षी  ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया ।
कार्यक्रम में अन्य सहयोगी हौसला प्रसाद एवं राम दास यादव भी मौजूद रहे।