Breaking News

‘हमारा प्रयास सभी को एक मंच पर लाना है’, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष बनाने में जुटे राजभर

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कसते हुए काम शुरू कर दिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन कोई सफलता ना मिलने के बाद अब राजभर बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक जाजम पर लाना चाहते हैं। ओपी राजभर ने दावा करते हुए कहा कि है कि वो सभी एंटी बीजेपी पार्टियों को एकसाथ लाएंगे।

ओपी राजभर ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि मैं इसमें शामिल हो सकता हूं। एक विशाल गठबंधन (2024 में) बनना है। मैं ममता जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, लालू जी से मिला; दिल्ली भी गए। हमारा कर्तव्य प्रयास करना और सभी को एक मंच पर लाना है। देखते हैं कि क्या यह (2024 चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन) होता है।

वहीं अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजभर ने बताया कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए सभी विपक्षी दल सपा प्रमुख अखिलेश यादव का साथ निभाएंग। राजभर ने कहा कि हम सभी अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के खिलाफ जो विरोधी पार्टियों का गठबंधन तैयार किया गया था। वो वैसे ही रहेगा।