Breaking News

बजट सत्र में ओवैसी का छलका दर्द, कहा - बाबरी मस्जिद जिस जगह थी वहीं है…वहीं रहेगी…

बजट सत्र में ओवैसी का छलका दर्द, कहा – बाबरी मस्जिद जिस जगह थी वहीं है…वहीं रहेगी…

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन के बाद अब बाबरी मस्जिद इतिहास बन गया। लेकिन विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। पार्लियामेंट बजट सत्र में शनिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा PM मोदी सदन में जवाब देंगे तो क्या भारत के 140 करोड़ जनता को भी जवाब देंगे या सिर्फ हिंदुत्व का फिक्र करने वालों को ही जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि मेरा इमान कहता है कि बाबरी मस्जिद जिस जगह पर थी, वह वहीं है और वहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी सरकार किसी विशेष समुदाय या धर्म की सरकार है? मेरा मानना है कि देश का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम का सम्मान करता हूं लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करता हूं। क्योंकि उसने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की जिसके अंतिम शब्द हे राम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *