Breaking News

Bangladesh

Pak vs Ban: 9वें ओवर में ही गिरे बांग्लादेश के तीन विकेट, Babar Azam ने चली ऐसी चाल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने सामने है। ये मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में बदलाव हुए है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 3 बड़े बदलाव किए।

इस मुकाबले दौरान पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब प्रदर्शन रहा। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को पिछले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश की हालात पाक से भी बुरी है। बांग्लादेश की टीम ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत और 5 हार का सामना किया है। बांग्लादेश की टीम इस प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

एक के बाद एक चार मैच हारकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। विश्व कप 2023 में बांग्लादेश का हाल भी काफी बेकार रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने शुरूआती नौ ओवर्स में ही अपने 3 विकेट गंवा कर 37 बना लिए है।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेश- लिटन दास, तनजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

पाकिस्तान की प्लेइंग-11
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *