लखनऊ. अपने प्रेमी सचिन से मिलने पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर को लेकर पहली बार प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ने सीमा हैदर मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लॉ-एंड ऑर्डर को बनाकर रखेंगे. किसी भी प्रकार के गैरकानूनी गतिविधि को हम बर्दाशत नहीं करेंगे. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही है.
बता दें कि अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर बिबा वीजा और पासपोर्ट के भारत पहुंच गई. जिसके बाद से यह मामला सुर्ख़ियों में है. फ़िलहाल सीमा हैदर यूपी ATS की हिरासत में हैं. साथ ही सीमा के प्रेमी सचिन और उनके पिता नेत्रपाल से भी पूछतछ कर रही है. सीमा हैदर और सचिन का प्रेम ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते हुए परवान चढ़ा था.
लेकिन दोनों के प्रेम की कहानी तब मीडिया की सुर्खियां बन गई जब पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा आ पहुंची. इसके बाद सचिन के घर पर मीडिया का जमावड़ा लग गया. अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में सीमा, प्रेमी सचिन और उसके पिता को जेल भी जाना पड़ा. हालांकि जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों ने भारत में ही साथ रहने की इच्छा जताई.
ATS को लग रही साजिश की आशंका
इधर सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत पहुंचने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. लेकिन यूपी ATS सीमा हैदर के मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है. यूपी ATS को आशंका है कि सीमा हैदर पाकिस्तान के किसी ख़ुफ़िया साजिश का हिस्सा भी हो सकती हैं.