5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत होने जा रही है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। अब इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस टीम में नसीम शाह को शामिल नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप के दौरान नसीम शाह को चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और सलमान आगा टीम का हिस्सा है, जबकि शादाब खान को उप कप्तान बनाया गया है।
नसीम शाह पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पाकिस्तान ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया है। हसन अल जून 2022 से पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर हैं, उन्होंने आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वे अनुभवी गेंदबाज हैं। इस समय टीम को उनकी सख्त जरूरत है. हसन ने 60 वनडे मुकाबलों में 91 विकेट लिए हैं।
पीसीबी ने अपने ऑफीशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें विश्व कप 2023 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके वीडियो शामिल किए गए हैं।
कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ फखर जमान, इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान भी टीम का हिस्सा हैं। इफ्तिखार अहमद और सलमान आगा पर भी सिलेक्शन कमेटी ने भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस और सऊद शकील भी टीम का हिस्सा हैं।
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।