Breaking News

Pakistani

10 साल बच्ची को मारकर पाकिस्तान भागा पिता, तलाश में जुटी ब्रिटिश पुलिस

इंग्लैंड से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे एक पिता अपनी 10 साल की बेटी की हत्या कर इंग्लैंड से पाकिस्तान भाग जाता है। इस मामले की जांच ब्रिटिश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 अगस्त यानी शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस वारदात से जुड़े लोगों में बच्ची के पाकिस्तानी पिता, उसकी महिला साथी और उसके भाई की तलाश कर रही है।

Pakistan से भारत आई सीमा हैदर पर क्या होगा एक्शन? यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया

ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि, वे उरफान शरीफ(41), बेनाश बटूल (29) और फैसल शहजाद मलिक(28) से बात करना चाहते हैं। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर 10 साल की सारा शरीफ के साथ क्या हुआ था। खबरों के अनुसार इन तीनों लोगों ने एक से 13 की उम्र के पांच अन्य बच्चों के साथ बीते 9 अगस्त को इस्लामाबाद की यात्रा की थी।

बीते 10 अगस्त को पुलिस को कॉल आया था ये कॉल सुबह करीब 2.50 बजे आया था। 999 पर आपातकालीन कॉल के बाद सरे के वोकिंग में एक आवासीय पते पर सारा शरीफ का शव मिला था। ये कॉल एक शख्स ने किया था जो खुद को लड़की का पिता बता रहा था और पाकिस्तान में था।

Pakistan: Imran Khan और उनकी पत्नी बुशरा पर सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज खुलासा, अनाथ बच्चियों के साथ करते हैं जानवरों जैसा सलूक

इंग्लैंड के सरे में स्थित हैमंड रोड में मृत बच्ची की लाश पाई गई. सरे पुलिस और ससेक्स पुलिस की प्रमुख अपराध टीम के अधीक्षक मार्क चैपमैन ने जानकारी दी कि वो तीनों संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ करना चाहते है, जिसके लिए तलाशी शुरू की गई है। हालांकि बच्ची की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन जांच लगातार जारी है। जांचकर्ता की टीम ने बताया की बॉडी पर कई चोट के निशान थे, जो अलग-अलग समय में लगी थी।

ब्रिटिश पुलिस अपनी जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क करने के लिए क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस, इंटरपोल, राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और विदेश कार्यालय के साथ काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *