Breaking News

UP : समाजवादी पार्टी पर भड़की पल्लवी पटेल, राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देने से किया साफ़ इनकार

UP : समाजवादी पार्टी पर भड़की पल्लवी पटेल, राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देने से किया साफ़ इनकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सदस्य के लिए वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अपना दल पार्टी की पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने से इनकार कर दिया है।

बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद पार्टी और उसके गठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं में असंतोष है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।

अपना दल के कार्यकर्ता थे नाराज

सूत्रों के अनुसार बीते दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया फिर पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में अखिलेश से अलग जाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि जिस तरह अखिलेश यादव ने राज्यसभा के लिए पार्टी की तरफ से दो नाम घोषित किए हैं उससे पल्लवी पटेल का गुट नाराज है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बारे में अपनी नेता को सूचित किया। जिसके बाद पल्लवी पटेल ने सपा को वोट न करने का ऐलान कर दिया है ।

जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत है

अपना दल की पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर विधायक हैं। बता दें पल्लवी पटेल सिराथू से विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास वर्तमान में कुल 108 विधायक हैं। पल्लवी पटेल के सपा से किनारा करने के बाद अब उसके विधायक की संख्या 107 हो गई है। समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों को जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत है। बता दें आरएलडी के 9 विधायक पहले ही उसका साथ छोड़ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *