Breaking News

कल से पंच महोत्सव की शुरूआत, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

कल से पंच महोत्सव की शुरूआत हो रही है। बता दें कि कल से धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन, भैया दूज शुरू हो जाएगा। इससे पहले ही बाजार सज चुके हैं और भीड़ भी बढ़ चुकी है। एसएसपी मेरठ, अजय साहनी का कहना है कि इस त्योहारी महोत्सव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में एक कंपनी आरएएफ तैनात की जाएगी।

वही एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 9 जोन, 31 सेक्टर व 62 सब सेक्टरों में बांटा गया है। जोन के प्रभारी सीओ रहेंगे। तीन कंपनी पीएसी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी। 27 क्यूआरटी के अलावा 220 सब इंस्पेक्टर और 710 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। भैयादूज तक यही सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। सभी सीओ व थाना प्रभारियों को देर रात तक मुख्य बाजारों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग भी अलर्ट है।

यही नहीं बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ और जीआरपी को भी अलर्ट किया गया है। एसएसपी ने कहा कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।