सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर पंचायत सहायक यूनियन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में सैकड़ो की संख्या में पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिस कार्य के लिए उन्हें रखा गया है, उससे अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा है। छह हजार रुपये से मानदेय बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जाय। पंचायत सहायकों का उत्पीड़न बंद हो। अंकित कुमार , चंदन कुमार , विकाश कुमार , प्रियरंजन यादव , विनय कुमार ने कहा कि शीघ्र मांगे पूर्ण नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
