Breaking News

देर रात चलती रोडवेज में लगी आग, ड्राइवर सहित यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के माकड़ी गांव के पास रविवार की देर रात अचानक चलती रोडवेज बस में आग लग गई। बस में सवार ड्राइवर-कंडक्टर व यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ यात्रियों का सामान बस में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुुंची कोतवाली पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ भिजवाया।

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी हुए ख़फ़ा, 24 प्रभारी सचिव निलंबित और 33 के खिलाफ केस

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। स्याना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के ड्राइवर परीक्षित ने बताया कि रविवार की शाम बस साहिबाबाद डिपो से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। हाईवे मार्ग बंद होने के चलते ड्राइवर बस को लेकर स्याना-नरसेना नहर मार्ग होते हुए मुरादाबाद की ओर जा रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई।

कोतवाल ने बताया कि बस में ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा लखनऊ-सीतापुर की 52 सवारी थीं। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जिनको रात में ही बुलंदशहर डिपो की बस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कोतवाल ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।