एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमओ और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करके माफिया गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये माफिया गिरोह मुझे मार देंगे सर और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे.’
बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पायल घोष ने 22 सितंबर को अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करा दिया था. पायल घोष के केस दर्ज कराने के बाद मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को थाने बुलाकर 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
इसके बाद पीड़िता पायल घोष ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करके ट्वीट किया है. पायल घोष ने ट्वीट कर माफिया गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये माफिया गिरोह मुझे मार देंगे सर और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे.’
इससे पहले 7 अक्टूबर को एक्ट्रेस पायल घोष ने राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली ऑफिस में रेखा शर्मा से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात के बाद घोष ने कहा था, ‘जांच को कैसे आगे बढ़ाया जाए, हमने उस पर चर्चा की. वे हमेशा मेरे साथ हैं और उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से जो भी करने की जरूरत होगी वो हम करेंगे. मैंने वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा की भी मांग की है.’
पूछताछ के बाद अनुराग कश्यप ने अपनी वकील प्रियंका खिमानी के माध्यम से इस केस को लेकर सफाई दी थी और पायल के आरोपों के गलत बताते हुए यह कहा था कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
अनुराग की तरफ दी गई सफाई में वकील प्रियंका खिमानी ने कहा था कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में पायल घोष ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2013 में अनुराग कश्यप Inने उसे अपने घर बुलाया और उसका यौन शोषण किया. उन्होंने पायल द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अगस्त 2013 में एक फिल्म के संदर्भ में श्रीलंका में थे. उन्होंने पुलिस को वे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं. जिस जगह पर घटना होने का जिक्र किया गया है, अनुराग कश्यप ने उसे पूरी तरह ने झूठा बताया है.