UPPCS-J Result 2023 के नतीजे जारी हो गए है। नतीजों में सुल्तानपुर की बेटी जान्हवी वर्मा 5वीं रैंक लाकर जज बन गई है। किसान की बेटी जान्हवी वर्मा का परीक्षा में नाम आते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बाघराजपुर मोहल्ले के अंतर्गत शिवपुर में रहने वाली जान्हवी वर्मा ने नतीजा आने के बाद अपनी मां, पिता, भाई और अध्यापकों को धन्यवाद दिया। साथ ही जान्हवी वर्मा ने बताया कि, उनकी पढ़ाई लिखाई किस स्कूल कॉलेज से हुई है और साथ ही ये बताया की कैसे पढ़ने से सफलता मिलती है।
बेटी की सफलता पर एएनएम रही मां ने बताया कि, कैसे वह जान्हवी को सुबह पढ़ने के लिए उठाती तो जान्हवी नहीं उठती थी, लेकिन बाद में उसने अपनी मेहनत से कई मुकाम हासिल किए।
वहीं जान्हवी के भाई ने कहा कि, रक्षाबंधन पर इससे बड़ा गिफ्ट और हो ही नहीं सकता। आपको बता दें कि, जान्हवी इससे पहले अभियोजन अधिकारी थी और अब वह uppcs j की परीक्षा में टॉप कर जज बन गई है।
सुल्तानपुर से निसार अहमद की रिर्पोट nttv bharat