रिपोर्ट- निसार अहमद
जिले के डीएम रवीश गुप्ता ने गुरुवार को सदर तहसील के अफलेपुर में एक किसान के खेत में पहुंचे। इस मौके पर रवीश ने धान की फसल अपने हाथों से काटी।तन पर क्रीज बने कपड़े पहनने वाला शख्स ये कोई बिजनेस मैन नही, बल्कि उत्तर प्रदेश के जिले के डीएम रवीश गुप्ता हैं। आमतौर से आईएएस ऑफिसर चेंबर में अपनी चेयर पर होते हैं,लेकिन उन सबसे अलग हटकर रवीश गुप्ता किसान के खेत में पहुंच गए और अपने हाथों से धान काटे। डीएम को इस तरह फसल काटता देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।डीएम सदर तहसील के ग्राम अफलेपुर पहुंचे। यहां मुस्तकीम सुत नजीर के धान की फसल को उन्होंने अपने हाथों से क्राप कटिंग किया। डीएम ने किसानों से अपील की कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है इसलिये सब लोगों से अपील है कि सब अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें, जिससे पैरा पराली जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेतों में अवशेष पराली को भी न जलाएं।
ताकि गोवंशों को ना हो चारे की कमी डीएम ने कहा कि समस्त किसान ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओं के चारा के रूप में खुद प्रयोग करें और अपनी निकटतम गोशाला में उपलब्ध कराएं, ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को चारा की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जनपद के 2 किसानों द्वारा पराली जलाने पर सम्बन्धित के खिलाफ तथा कम्बाइन मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।