Breaking News

People died during Ganpati Visarjan in UP MP Rajasthan Delhi Maharashtra

मातम में बदला Ganpati Visarjan, कई घरों के बुझ गए चिराग

गणपति महोत्सव को देश के कोने कोने में काफी धूमधाम से मनाया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं ने ना सिर्फ अपने घर में गणेश भगवान को स्थापित किया और उनका धूमधाम से विसर्जन भी अगले बरस तू जल्दी आ… के नारे के सााि किया। देश के कोने कोने में गणेश विसर्जन को धूमधाम से मनाया गया और यात्रा भी निकाली गई। लेकिन इसी दौरान कई घरों में मातम पसर गया और कई घरों के चिराग बुझ गए। बता दें कि महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली, आगर और मैनपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान भयंकर हादसों की खबर सामने आई है।

यूपी
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि आगरा में 9 युवकों को डूबने से मौत हो गई तो वहीं मैनपुरी में मार्कण्डेय ऋषि मंदिर के पास कुंड में विसर्जन के दौरान पांच लोग डूब गए जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आगरा में भी गणेश विसर्जन के दौरान 6 लोग डूब गए, इनमें 3 लोगों को नहीं बचाया जा सका। आगरा में कैलाश घाट, पोईया घाट और हाथी घाट पर विशेष इंतजाम किया गया था लेकिन हादसे के शिकार युवक इनके बदले किसी दूसरे घाट पर चले गये थे।

दिल्ली
दिल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान खादर में 2 सगे भाई एक साथ दलदल में फंस गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों सगे भाईयों की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। मयूर विहार के पास चिल्ला खादर में नोएडा से चार युवक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे। ये दोनों निठारी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराष्ट्र
वहीं अगर हम महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर दो अलग अलग बड़े हादसे हुए जिसमे 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। खबरों में बताया जा रहा है कि, ये हादसे लापरवाही की वजह से हुआ है। इनमें दो का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है। यहां गाडगे महाराज ब्रिज के पास गोदावरी नदी के घाट पर 2 युवक गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के लिए पानी में उतरे। लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ।

राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर में भी गणपति विसर्जन के दौरान 6 युवक पानी में बह गये। पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर उन युवकों की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन युवकों को मना किया था लेकिन युवक नहीं माने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *