लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सस्ते- सुलभ न्याय के लिए जंग का एलान अधिवक्ताओं ने कर दिया है एक दिसंबर को हजारों अधिवक्ताओं का जमावड़ा हुआ। तमाम जिलों से आए अधिवक्ताओं ने कहा आम जनता को सस्ता सुलभ न्याय तभी मिलेगा जब लखनऊ हाई कोर्ट का अधिकार बढ़ेगा
आपको बता दे की अधिकार छेत्र को लेकर इलाहाबाद और लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता आमने सामने आ गये है। लखनऊ हाई कोर्ट की अवध बार एसोसिएशन ने 1 दिसंबर को जंग का आगाज भी कर दिया है। अवध बार एसोसिएशन ने लखनऊ में महा सम्मेलन कर साफ कर दिया कि अब जंग दिल्ली के जंतर मंतर पर होगी। महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि अब बंटवारा आधे आधे का होगा। वही अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने कहा अधिकार की लड़ाई जंतर मंतर तक चलेगी।
वही महासम्मेलन में आए तमाम अधिवक्ताओं ने लखनऊ हाई कोर्ट का अधिकार छेत्र बढ़ाने की वकालत की है अधिवक्ताओं ने मोदी – योगी सरकार को चेतावनी भी दे डाली है। बता दे कि लखनऊ हाई कोर्ट का अधिकार छेत्र बढ़ाने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है।अधिवक्ता चेतावनी दे रहे है अगर हाई कोर्ट लखनऊ के साथ न्याय नही हुआ तो 2024 लोक सभा चुनाव में मोदी योगी सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे।