रिपोर्ट- मो० तौफीक/पवन कुमार मौर्य
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए भले ही लाख जतन कर रही हो लेकिन कानून व्यवस्था कहीं भी पटरी पर नजर नहीं आती दिख रही है । यहां पर पेशेवर अपराधियों की नहीं बल्कि आम जनता के जेहन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है । जिसके चलते आए दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चली है। इन घटनाओं के पीछे पुलिस महकमा भी कम दोषी नहीं क्योंकि छोटी-छोटी शिकायतें यह लोग नजरअंदाज करते रहते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी घटना सामने आ जाती है । ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के बहुचर्चित थाना जामो के पर्वतपुर गांव में देखने को मिला जहां पर जमीनी बंटवारे के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने 55 वर्षीय अधेड़ सूर्य लाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
जी हां आपको बता दें कि पूरा मामला अमेठी जिले की जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव का है जहां पर निवास करने वाले 55 वर्षीय सूर्य लाल पुत्र रामनाथ का जमीनी बंटवारे का विवाद अपने ही परिवार के भाई-भतीजे आदि लोगों से था। जिसकी कई बार शिकायत स्थानीय थाने में की गई थी किंतु पुलिसिया लापरवाही के चलते इस मामले को शांत नहीं कराया गया । अंततोगत्वा सूर्य लाल ने गांव के कुछ मानिंद लोगों को बुलाकर कल दिनांक 28 नवंबर को पंचायत की गई । जिसमें पंचायत द्वारा दोनों की सीमाएं तय कर दी गई । लेकिन दूसरे पक्ष को या गवारा नहीं साबित हुआ । जिसको लेकर वह लोग अपने साथियों के साथ रास्ते में घात लगाए बैठे थे तभी रात लगभग 8:00 बजे साइकिल से अपने घर वापस आ रहे सूर्य लाल पर घर से 100 मीटर पहले ही इन लोगों ने लाठी-डंडे चाकू तथा कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से सूर्यलाल पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर सूर्य लाल को लहूलुहान कर दिया तथा चलते बने इसकी सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी परिजनों ने तत्काल आनन-फानन में सूर्य लाल को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में सूर्य लाल को लेकर गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई पुलिस ने मृतक के भतीजे शैलेंद्र कुमार मौर्या पुत्र राधेश्याम मौर्य की तहरीर पर ओम प्रकाश संगम और मंगल को नामजद करते हुए आईपीसी की धारा 323 504 506 308 तथा 324 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।