उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक के काम काज की शैली की चर्चा मुंबई तक पहुंच गई. जिसके बाद वहां से 3 युवक इतने प्रभावित हुए कि वे विधायक से मिलने और बधाई देने जौनपुर पहुंच गए. तीनों युवकों ने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हुए विकास को सोशल मीडिया पर देखा-सुना था, जिसके बाद उन्होंने जौनपुर आकर विधायक से मिलने की ठानी.
तीनों युवकों ने जौनपुर के बदलापुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक रमेश चंद्र मिश्र से कहा कि आपका काम करने का तरीका बिल्कुल अलग लगता है. सोशल मीडिया पर आपको देखता रहता हूं, इसीलिए आपसे मिलने के लिए बदलापुर आया. तीनों ने विधायक से मिलने के बाद ये भी कहा- आप जैसा विधायक पूरे प्रदेश में होना चाहिए.
तीनों युवकों ने क्या-क्या बताया?
तीनों युवक प्रयागराज के ही रहने वाले हैं और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. मुंबई में कपड़ों की सिलाई के काम करते हैं. उन्होंने यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं में काफी बदलाव देखा. तीनों ने जब विधायक से मुलाकात की तो उनकी तारीफ के पुल बांध दिये. तीनों में से राहिल नाम के एक युवक ने TV9 भारतवर्ष को बताया कि कोई विधायक इतनी भागदौड़ नहीं करता, जितना कि वे करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके काम काज के नजारे ने उनको यहां तक खींच लिया.
सुर्खियों में एमएलए से इन युवकों की मुलाकात
मुंबई से जौनपुर के बदलापुर पहुंचे तीनों युवकों का नाम राहिल, आसिफ़ और सद्दाम हैं. तीनों एक ही घर से ताल्लुक रखते हैं. तीनों के मिलने से बीजेपी विधायक ने भी काफी खुशी जाहिर की है. विधायक ने तीनों युवकों को माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक ने तीनों का नाम, पता नोट किया और वादा किया कि जब भी प्रयागराज जाएंगे तो उनसे मिलने उनके घर जरूर जाएंगे. विधायक से तीनों युवकों के मिलने की ये खबर अब काफी सुर्खियां बटौर रही हैं.
जनता की सेवा करना हमारा धर्म- विधायक
विधायक रमेश चंद्र मिश्र का कहना है – जब लोग उनके काम काज को देखकर तारीफ करते हैं, मिलते हैं तो अच्छा लगता है. जनता की सेवा करना हमारा धर्म है. हम सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए काम करते हैं. सामाजिक समरसता को बनाए रखना हमारा ध्येय है.
विधायक रमेश चंद्र मिश्र शाहगंज विधानसभा के अरसिया गांव के रहने वाले है. साल 2017 में उन्हें BJP ने बदलापुर विधानसभा से टिकट दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि अपने व्यवहार और काम करने के तरीके से उन्होंने बदलापुर के लोगों का दिल जीत लिया है। जनता ने उनके विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा अपना विधायक चुना.