लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट सत्र में 2025- 26 का बजट पेश किया है। ये बजट अब उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है, 8 लाख, 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा बजट पेश कर योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़े बड़े ऐलान किए है। बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार के भविष्य के प्लान को बताया ही साथ ही ये भी योगी सरकार के 8 सालों में सुधरी उत्तर प्रदेश की हालत का भी ब्यौरा दिया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि साल 2017 – 18 में जब योगी सरकार को प्रदेशवासियों की सेवा करने का मौका मिला तब अर्थव्यवस्था बदहाल थी, GDP मात्र 12.89 लाख करोड़ रुपए स्तर पर थी। लेकिन हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में उसे दो गुना कर दिया, साल 2024 से 2025 में प्रदेश की GSDP 27.51 रहने का अनुमान है। इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रति व्यक्ति आय पर भी आंकड़े देते हुए कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2016 – 17 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 52,671 रुपए थी, मात्र 3 वर्ष यानि 2019 – 20 में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 65,660 रुपए पहुंच गई। हालांकि बीच में 2 साल COVID ने झटका दिया बावजूद सरकार अगले 3 वर्ष में 14.9 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि के साथ 2023 – 24 प्रति व्यक्ति आय 93,514 रुपए के स्तर पर ले आई।
वित मंत्री सुरेश खन्ना ने एक और आकंड़ा देते हुए बताया कि 2023 – 2024 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत थी जबकि उत्तर प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।