आगरा के थाना सिकंदरा में शारीरिक शोषण कर धमकी देने का मामला सामने आया हैसिंकदरा में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि युवक ने निकाह का वादा किया। इसके बाद यौन शोषण करने लगा। निकाह की कहने पर टालमटोल करने लगा। बाद में चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। इससे वह दहशत में आ गई।
जानकारी के मुताबिक सिकंदरा क्षेत्र की युवती एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करती है। छत्ता क्षेत्र निवासी युवक भी उसी कंपनी में काम करता है। दो साल पहले युवक से उसकी दोस्ती हो गई। बाद में युवक निकाह की कहने लगा। युवती का आरोप है कि युवक शारीरिक शोषण करने लगा। और जब भी युवती निकाह की बात करती तो युवक टालमटोल कर देता। तीन महीने पहले जिद करने पर साथ ले जाने को तैयार हुआ। मगर, परिवार वालों से मिलवाया नहीं।
वही युवती ने बताया कि उस एक महीने पहले पता चला कि उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया है। इस बारे में पूछने पर कहा कि परिजन उससे निकाह नहीं करवाना चाहते हैं। इसके बाद निकाह करने से इंकार कर दिया। अब धमकी दे रहा था। युवक के परिजनों ने भी ठीक से बात नहीं की। पीड़िता ने बुधवार को सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि विवेचना की जा रही है।
आरोपी युवक का अभी रिश्ता तय नहीं हुआ है। युवती का कहना था कि मुकदमे की जानकारी पर परिवार वाले आ गए। अब वह रिश्ते की बात कर रहे हैं। इसके लिए दोनों परिवारों में समझौते की कवायद को पंचायत चल रही है। दोनों परिवार फिर से पंचायत करेंगे।