Breaking News

Players Who Hit Century In ODI World Cup Final

World Cup के फाइनल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ ये 6 नाम शामिल

19 नवंबर का दिन हर क्रिकेट प्रेमी के लिए काफी खास होने वाला है। इस दिन का इंतजार हर कोई कर रहा है। आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है, 10 के 10 मुकाबले टीम ने जीते हैं और एक रिकॉर्ड कायम किया है।

अब फैंस को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताब टीम इंडिया इस बार अपने नाम करने वाली है। फाइनल मुकाबले से पहले हम आपको अपने इस लेख में उन दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने शतक जड़ा है, हालांकि इसमे एक भी भारतीय ​क्रिकेटर नहीं है।

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले 6 दिग्गज
1975 में यानी पुरुष वनडे विश्व के पहले एडीशन में वेस्टइंडीज़ के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (102) लगाया था। वेस्टइंडीज़ पहला एडीशन जीत गई थी। इसके बाद 1979 के टूर्नामेंट में एक बार फिर वेस्टंडीज़ की ओर से फाइनल मुकाबले में शतक आया था। खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स ने नाबाद 138 रनों की पारी खेली थीं। 1979 में भी वेस्टइंडीज़ ही विजेता बनी थी।

इसके बाद 1996 के टूर्नामेंट के फाइनल में विनिंग टीम श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद 107 रन बनाए थे। फिर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (140) ने, 2007 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रस्ट (149) ने और 2011 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (103) ने शतक जड़ था। 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *