Breaking News

Rozgar Mela

Rozgar Mella: 51 हजार युवाओं को सपना होने जा रहा साकार, आज खुद पीएम मोदी देंगे सौगात, पढ़े पूरी खबर

देश में रोजगार को लेकर काफी मारामारी है। युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं। वहीं विपक्षी पार्टी भी रोजगार को लेकर अक्सर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि अब देश की सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी सोमवार को 51 हजार युवाओं का नौकरी पाने का सपना साकार होने वाला है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार नवनियुक्तों को अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटने वाले हैं।

Railway Jobs: रेल कोच फैक्ट्री में निकली हैं भर्तियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत 51 हजार नवनियुक्तों को अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे। यह अप्वॉइंटमेंट लेटर आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए जाएंगे। बता दें कि ये रोजगार मेला आज देशभर में 45 जगह पर आयोजित हो रहा है।

पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, 51 हजार लोगों को अप्वॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभागों में जॉब के लिए दिए जाएंगे। गृह मंत्रालय इस रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न सशस्त्र पुलिस फोर्स जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भर्ती कर रहा है।

कब बांटे जाएंगे अप्वॉइंटमेंट लेटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र दे रहे है। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि पीएम इस रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित भी करेंगे। यह भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *