शुक्रवार की देर रात नेपाल में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। खबर के अनुसार ये भूकंप 11.32 मिनट पर आया था। इस भूकंप में कई लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही है, 141 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए है। इस भूकंप का असर सबसे ज्यादा नेपाल के दो जिलों में हुआ है। इनमें रुकुम पश्चिम में 36 और 105 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किमी उत्तर पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था।
A 6.4 magnitude earthquake hit Nepal’s Lamidanda area in #Jajarkot district. Tremors were felt across Delhi, India. #earthquake #Nepal #HardikPandya #Gaza #Terroristattack #HamasTerrorrists #भूकंप #1ts8lue #WhatsApp #Mianwali #GazaGenocide Leicester #PAKvsNZ pic.twitter.com/idiHF65QXm
— Zahid Hasan (@ZahidHa68) November 4, 2023
भूंकप नेपाल में आया था लेकिन इसके झटके उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित बिहार में देखने को मिली है। हालांकि भारत में भूकंप से झटकों से अभी तक किसी तरह के जान माल की नुकसान की खबरें नहीं आई है। लेकिन देर रात कई राज्यों के लोगों ने इन झटकों को महसूस किया था।
नेपाल में भूकंप से मरने वाले लोगों की पुष्टि DIG कुवेर कडायतेन ने की है। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, भूकंप में अब तक 140 लोगों के घायल होने की खबर है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड हालात का जायजा लेने जाजरकोट जा रहे हैं।
नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड ने तीनों सिक्योरिटी एजेंसियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटने के निर्देश दिए हैं। वहीं PM मोदी ने भी नेपाल के भूकंप मरने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की हैं। उन्होंने मुश्किल घड़ी में नेपाल की मदद करने का भरोसा जताया।