Breaking News

अब दौड़ेगी ‘नमो भारत’, PM मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल में बच्चों संग की यात्रा

First Rapid Rail in India : देश को आज पहली रैपिड रेल रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. कल से आम नागरिक इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को ‘नमो भारत’ का नाम दिया गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल इसका नाम बदलने की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने भी की यात्रा

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का पहला चरण 17 किलोमीटर लंबा है. यानी अभी यात्री गाजियाबाद के साहिबाबद से दुहाई डिपो तक यात्रा कर सकेंगे. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का ट्रेन किराया 50 रुपए रखा गया है. वहीं, प्रीमियम कोच के लिए 100 रुपए चुकाने होंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने उसमें सफर भी किया. पीएम मोदी स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए नज़र आए.

पहले चरण में कौन-कौन से स्टेशन हुए कवर?

साहिबाबाद
गाजियाबाद
गुलधर
दुहाई

हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन

अब यह ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी, लेकिन आगे के स्टेशनों के विस्तार के बाद इस ट्रेन का परिचालन हर 5-5 मिनट में किया जाएगा. इस गलियारे का निर्माण 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से किया जा रहा है. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच जाएगी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च साल 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव रखी थी.


पहले चरण में NCR में हुई तीन RRTS गलियारों की पहचान

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ
दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर
दिल्ली-पानीपत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *