Breaking News

रैपिड रेल सिस्टम के शुभारंभ के मौके पर एक साथ दिखे मोदी और योगी, CM ने कहा…

First Rapid Rail in India: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रैपिड रेल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही देश को आज पहली रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की सौगात मिल गई। इसके शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी भी मौजूद थे। पहले चरण में यह रैपिड रेल साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलेगी।

नमो भारत के नाम से जानी जाएगी रैपिड ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के शुभारंभके साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।

दिल्ली मेरठ के बीच की दूरी को कम करेगी रैपिड रेल- CM योगी

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने 150KM तक इसकी (रैपिड रेल) की यात्रा स्वयं भी की। ये सेवा दिल्ली से मेरठ की दूरी को कम कर देगी। इससे पहले मेरठ को 12 लेन के एक्सप्रेस हाईवे के साथ जोड़ा जा चुका था। 12 लेन का एक्सप्रेस हाईवे उत्तर प्रदेश में होना कभी सपना हुआ करता था लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। जिस दूरी के लिए 4 घंटे लगते थे आज मात्र 45 मिनट में इस दूरी को तय किया जा सकता है। अब रैपिड रेल के प्रारंभ होने के साथ दिल्ली मेरठ के बीच की दूरी को उसी रूप में कम करने में मदद मिलेगी।”

पीएम मोदी ने किया पूरी परियाजना का निरीक्षण

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआर हेडसेट के जरिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया और रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने किया ट्रेन में सफर

इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच चलने वाली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई। 17 किलोमीटर लंबा ये प्राथमिक सेक्शन गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से कनेक्ट करेगा। पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद दुहाई तक इसमें सफर भी किया।

रैपिड रेल ट्रैक पर ये हैं पांच स्टेशन

फिलहाल इस रूट में पांच स्टेशन होंगे जो साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इसके शुरू होने के बाद अब यात्री दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर क्षेत्रीय रेल सेवा की शुरुआत से लोग राष्ट्रीय राजधानी और मेरठ के बीच तेजी से यात्रा कर सकते हैं।

2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

रैपिड रेल सेवा की यात्रा आधुनिक, टिकाऊ, सुविधाजनक, तेज़, सुरक्षित और आरामदायक साधन प्रदान करेगी। पूरे कॉरिडोर के पूरा होने के बाद, आरआरटीएस दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा के समय को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा। एनसीआरटीसी ने 2025 तक पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को सार्वजनिक उपयोग के लिए चालू करने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *