प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साई बाबा समाधि मंदिर (Shri Saibaba Samadhi Temple) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में निलवंडे बांध (Nilwande Dam) का जल पूजन किया। साथा ही साथ उन्होंने बांध के नहर नेटवर्क को भी राष्ट्र को समर्पित किया। 85 किमी लंबी इस नहर का लाभ 7 तहसीलों (अहमदनगर जिले में 6 और नासिक जिले से 1) के 182 गांवों को मिलेगा। साल 1970 में पहली बार इस बांध का विचार आया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस बांध को करीब 5177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है।