Breaking News

PM मोदी 10 दिसंबर को करेंगे नए संसद भवन का भूमि पूजन, लोकसभा स्पीकर ने दिया आमंत्रण

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगरा के निवासियों के लिए मेट्रो रेल का तौहफा देने जा रही है. आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे. इस नए संसद भवन की जानकारी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शनिवार (यानी आज) को इस बात की पुष्टिक की है. ओम बिरला ने कहा, 10 दिसंबर को पीएम भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद नए संसद भवन की आधारशिला रखी जाएगी. इसके बाद 11 दिसंबर से नए संसद भवन का निर्माम कार्य शुरू हो जाएगा.

Kisaan Aandolan: कृषि कानून के संशोधन पर राजी सरकार, बिल वापस की मांग पर किसान संगठन अड़े

नए संसद भवन की बिल्डिंग में भूकंप रोधी-

नए संसद भवन के निर्माण का कार्य 2022 के अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है. नए संसद भवन का निर्माण करीब 60 हजार स्क्वायर मीटर में किया जाएगा. नई बिल्डिंग में संयुक्त शासन चलने पर भी 1224 सांसदों की बैठने की व्यवस्था होगी. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नई बिल्डिंग में भूकंप रोधी होगी. इसके निर्माण में 2000 लोग प्रत्यक्ष रूप से और 9000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होंगे.

888 सीट के बैठने की होगी विशेषता-

उन्होंने बताया कि, नई बिल्डिंग में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीट के बैठने की क्षमता होगी जबकि ऊपरी सदन राज्यसभा में बैठने की क्षमता 326 सीटों की होगी. इसमें सभी सांसदों के लिए अलग से कार्यालय होंगे और यह लेटेस्ट डिजिटल तकनीक से लैस होगा, जिसे पेपरलेस ऑफिस की दिशा में एक कदम कहा जा सकता है.