Breaking News

पीएम मोदी की पहले चरण की वोटिंग में अपील-“पहले मतदान फिर जलपान”

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!’


वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बनें।’

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन-तीन रैली करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कल ट्वीट कर कहा, ‘कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा।आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए।’

इसे भी पढ़ें : बिहार को भय,भ्रष्टाचार से दूर रखना है तो BJP को वोट दे: अमित शाह