Breaking News

PM Narendra Modi lays foundation stone of Varanasi cricket stadium

PM Modi ने रखी वाराणसी इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला, अब वाराणसी के लोग देख सकेंगे लाइव मैच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को अपने 42वें वाराणसी दौरे के दौरान इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया है। यह 451 करोड़ रुपये की लागत से ढाई साल में बनकर तैयार होगा। इस दौरान 1983 क्रिकेट विश्वकप के विजेता खिलाड़ियों और अन्य नामचीन क्रिकेट के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। लगभग 30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी।

शिलान्यास के बाद अपने संबोधन की शुरूआत पीएम मोदी ने हर हर महादेव के साथ की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से खुली जीप से गंजारी स्थित जनसभा में पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि, आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

मोदी ने कहा कि, ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान भारतीय ​क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। जिसमे मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य द‍िग्‍गज शामिल रहें। कई ​क्रिकेटर्स इसमे शामिल हुए और उन्होंने वाराणसी के दर्शन भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *