Breaking News

पटना में दिखे पीएम के हमशक्ल, बिहार सरकार पर जमकर बरसे

पटना : पूरे कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। लेकिन इससे पहले ही ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पहुंच गए। लेकिन यह असली पीएम नरेंद्र मोदी नहीं थे बल्कि उनके हमशक्ल नंदन मोदी थे।

नंदन मोदी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ल में बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़े होकर भाषण दे रहे थे तो दफ्तर के चक्कर लगा रहे लोग एक नजर में धोखा खा रहे थे। नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम है अभिनंदन पाठक उर्फ नंदन मोदी हैं।

बता दें कि नंदन मोदी बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार करते नजर आए थे। अब डुप्लिकेट मोदी बिहार आए हैं लेकिन बिहार की एनडीए सरकार से खुश नहीं हैं।

नंदन मोदी ने बताया कि वह भ्रष्टाचार मुक्त न्याय दल की ओर से बिहार में प्रचार करने आए हैं, क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता मन बना चुकी है कि प्रदेश को युवा नेतृत्व चाहिए

इसी के साथ निर्वाचन आयोग में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 10 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है। बिहार विधानसभा के साथ बिहार में लोकसभा की एक सीट और कई राज्यों की विधानसभा की हाल ही में खाली हुई 64 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे।