Breaking News

मथुरा में गोलगप्पा खाने से फैला ज़हर, दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार, कई बच्चों की हालत गंभीर

मथुरा में गोलगप्पा खाने से फैला ज़हर, दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार, कई बच्चों की हालत गंभीर

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोलगप्पा खाने के बाद दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह मामला थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गांव का है, जहां एक ठेले पर बिक रहे गोलगप्पे खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बीमारों में अधिकतर महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ितों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर मरीजों को मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलगप्पे खाने के तुरंत बाद लोगों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने जैसी शिकायतें शुरू हो गईं। देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ती चली गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों की निगरानी और स्वास्थ्य सेवा में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि गोलगप्पे में उपयोग किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है। प्रशासन ने विक्रेता की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुले व संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *