कोरोना में त्यौहार मनाना सबसे बड़ा अपराध हो गया है। बाराबंकी की फतेहपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी के फतेहपुर के ग्राम पंचायत बसारा का है। जहां पर सैकड़ों लोग मोहर्रम में नगाड़ा बजा रहे थे इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग नगाड़ा बजा रहे हैं। जिस पर तुरंत फतेहपुर थाना पुलिस ने पहुंच कर देखा तो सूचना बिल्कुल पक्की पाई गई। पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में 25 लोगों के ऊपर नामजद व 50 अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। तो वहीं मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए नगाड़ा बजा रहे थे जिनके ऊपर कार्यवाही करते हुए धारा 144 का मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्यवाही शुरू है।