रिपोर्टर – अखिलेश कुमार
यूपी के कौशांबी जनपद के पूरामुफ़्ती थाना इलाके में छह दिन पहले हुए पत्रकार व पुलिस मित्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पत्रकार व पुलिस मित्र की हत्या मुखबिरी की आशंका में की गई है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने पत्रकार व पुलिस मित्र की हत्या बदला लेने के लिए किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।

यूपी: अपराधों का रेट लिस्ट कार्ड हुआ वायरल, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
गौरतलब हो की उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की पूरामुफ़्ती थाना के महगांव गांव के नजदीक 7 अक्टूबर की शाम मोहिद्दीनपुर गांव निवासी पत्रकार व पुलिस मित्र फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार का शव सड़क किनारे झाड़ी के नीचे मिला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हमलावर बाइक सवार पत्रकार को नजदीक से गोली मारने के बाद फरार हो गया था। पत्रकार की हत्या में उनके पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पिता को शक था की पुलिस मित्र होने के चलते जुआरियों व गौकशी करने वालों की मुखबिरी करना उनके बेटे की हत्या का कारण है।
EO नगरपालिका ने लिपिक की पिटाई ,घटना हुई सीसीटीवी में कैद।
वही पुलिस ने इसी आधार पर अपना जाल बिछाया। पुलिस को सूचना मिली कि गौकशी के आरोप में बंद सैफी उर्फ सैफुलहक कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। वह फराज अहमद की हत्या करने के फिराक में था। पुलिस ने जाल बिछाकर सैफुलहक को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सैफुलहक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि दिसंबर 2019 में गोकशी करने की मुखबिरी पत्रकार व पुलिस मित्र फराज अहमद ने किया था। जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा। जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आने पर उसने बदला लेने की नीयत से 7 अक्टूबर की शाम फोन कर पत्रकार को महगाव बुलाया। जहां उसने ईदगाह के नजदीक देसी तमंचे से कनपटी पर गोली मार दी। पत्रकार फराज अहमद को गोली मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेस वार्ता में इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना बदला पूरा करने के लिए पत्रकार की हत्या किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा जा रहा है।