उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से स्थानीय नगर क्षेत्र में इस समय बाइक चोरों की बाढ़ आ गयी है। गत दिनों थाने के ठीक बगल दीवानी न्यायालय से खुलेआम चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा कर जहाँ पुलिस को चुनौती देने का काम किया तो वहीं कुछ ही दिन बाद डाकघर के सामने भोला मिष्ठान भंडार के मालिक की भी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
दरअसल आमजन की सुरक्षा की गारंटी देने वाला पुलिस महकमा इन घटनाओं से बेखबर था कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में इलाज कराने आये पाण्डेयबाबा बाजार निवासी श्यामसुंदर अग्रहरि की हीरोसुपर स्पेलेन्डर यूपी 44एई 8188 मोटरसाइकिल को अस्पताल परिसर से चोरों ने दिनदहाड़े उड़ा कर खुलेआम पुलिस ब्यवस्था को चुनौती देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण महीनों से खराब पड़े हैं। कादीपुर नगर में इन दिनों पुलिस की नाकामी से वाहन चोरों की पूरी तरह पौ बारह है। समय रहते चोरी पर अंकुश न लगाया गया तो आने वाले समय में स्थिती भयावह हो सकती है।