Breaking News

बेसिक शिक्षा विभाग में फ़र्ज़ी शिक्षक पर पुलिस का शिकंजा, नौकरी से हुए बर्खाश्त

रिपोर्ट : अंकित यादव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिलें एक मामला सामने आया हैं बेसिक शिक्षा विभाग में सूरज उपाध्याय के नाम से फ़र्ज़ी अभिलेखों के सहारे पूरेडलई ब्लाक के विद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. इस फर्जी शिक्षक का असल नाम सुभाष पांडेय बताया गया है. इस फर्जी शिक्षक को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया हैं.

फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज-

राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती, मां के साथ उड़ी थी अफयेर की अफवाह!

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर में आरोपी फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज थी. बताता दें कि, हैं बेसिक शिक्षा विभाग में सूरज उपाध्याय के नाम से फ़र्ज़ी अभिलेखों के सहारे पूरेडलई ब्लाक के विद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. इस फर्जी शिक्षक का असल नाम सुभाष पांडेय बताया गया है. इस फर्जी शिक्षक को नगर कोतवाली पुलिस ने बीएसए कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं.

फ़र्ज़ी शिक्षक सुभाष पाण्डेय को सेवा से किया बर्खाश्त

बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि, पिछले 9 साल से इस जिले में सूरज उपाध्याय के फर्जी नाम से अभिलेखों के सहारे पूरेडलई ब्लाक के विद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था जब इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग को मिली तो उन्होंने इसकी पूरी जाँच कर फ़र्ज़ी शिक्षक सुभाष पाण्डेय को नौकरी से बर्खाश्त कर दिया गया हैं.