उत्तर प्रदेश रेप को लेकर कुख्यात हो चला है हर रोज एक दो नही बल्कि थोक में रेप के मामले सामने आ रहे है। कही जबरदस्ती है तो कही रजामंदी ,पर हर रेप केस में कानूनी पेंच की अकलमंदी है ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ जिले का सुर्खियों में है पुलिस ने रेप का केस भी दर्ज कर लिया है लेकिन रजामंदी और जबरदस्ती का पेंच फंसा हुआ है।
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना इलाके में दलित युवती के साथ रेप का मामला सुर्खियों में है और इससे भी ज्यादा चर्चा में है पुलिस की पंचायत …..जिसमे मामले को रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई …..पूरा मामला कुछ इस तरह है 19 साल का आरोपी दलित लड़की के घर में रात के वक़्त पकड़ा गया घरवालों ने लड़के को घर में बंद करके डायल 112 को सूचना दी लड़का पुलिस हिरासत में है |
वही लड़की अपनी उम्र 18 साल बता रही है जबकि पिता ने अपनी बेटी को नाबालिग बताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है आरोप यह भी है कि कंधई थाने पर लड़की की अस्मत की कीमत लगाई गई लेकिन बात नही बनी एसपी अनुराग आर्य की माने तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है | चेकअप के लिए भेज दिया |
हुक्का बार में पहुंची पुलिस, तो दिखा अश्लील नजारा
आपको बता दे कि लड़की दलित है लड़का कुर्मी बिरादरी का है लड़की का पिता आरोपी लड़के के साथ बेटी का विवाह भी करने को तैयार है मगर लड़के की बिरादरी के लोग उसे धमका रहे है.
बहरहाल प्रतापगढ़ में भी पुलिस की बड़ी चूक सामने आ रही है अच्छा हुआ वक़्त रहते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी वरना हाथरस जैसे हॉल की संभावना से इनकार नही किया जा सकता ……इन सबके बीच यह सवाल भी चर्चा में है कि रेप में रजामंदी है या जबरदस्ती ….