Breaking News

Agra village

Agra News: अय्याशी के चक्कर में फंस गया दारोगा, लड़की की आबरू से खेलने के लिए घर में कूदे थे दारोगा

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक दरोगा ने ऐसी हरकत की जिससे सिर्फ उसकी नहीं बल्कि खाकी की इज्जत भी थू थू हो रही है। दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के बरहन थाना इलाके में थाने पर तैनात दारोगा संदीप कुमार अपनी हवस बुझाने के लिए एक घर में कूद गया। इल्जाम के मुताबिक दारोगा जबरन घर में रहने वाली लड़की के साथ गंदा काम करने लगा। लेकिन इसी बीच आवाज सुन घरवालों ने दारोगा को घर की बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसके बाद घरवालों और ग्रामीणों ने दारोगा के साथ वो किया जो आज तक किसी दारोगा के साथ नहीं हुआ होगा।

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल दारोगा के कपड़े उतरवाए। उसके बाद खंभे में बांधा और फिर सोटा चार्ज कर दिया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दारोगा वहां से निकाला। लेकिन खाकी का अपमान करवाने वाले दरोगा को डीसीपी वेस्ट आगरा ने तत्काल सस्पेंड कर जेल भेजवा दिया।

माना जा रहा था कि लड़की और दारोगा में प्रेम प्रसंग रहा होगा। लेकिन लड़की ने जो बयान दिया उसके बाद दारोगा की मुश्किलें बढ़ गई है।

दारोगा गांव की लड़की को अपनी खाकी के सहारे ब्लैकमेल करता था और घरवालों पर मकुदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर उसके साथ गलत काम करने के फिराक में था। लेकिन लड़की की आवाज सुन घर वाले औऱ ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दारोगा की इज्जत को नीलाम कर दिया। सोशल मीडिया पर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। जिसके चलते पुलिस ने दारोगा पर विभागीय कार्रवाई का भी निर्णय लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *