Breaking News

फ़िरोज़ाबाद: उपचुनाव के लिये पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

फ़िरोज़ाबाद की टूंडला विधानसभा सीट उपचुनाव के कल यानी 3 नवम्बर को वोट डाले जायेगे,इसके लिये आज 558 पोलिंग बूथों के पोलिंग पार्टियां वोटिंग सामिग्री के साथ रवाना की गई ,कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रशासन की है मंशा ।

3 नवम्बर को टूंडला विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के जनता कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग करेगी ,टूंडला विधानसभा सीट में कुल 558 पोलिंग बूथ बनाये गए है ,सभी पोलिंग बूथों के आज फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन से वोटिंग सामिग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना की गई ,प्रति पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ मजिस्टेड की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है ,जिसमे 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,6 जोनल मजिस्टेड, ओर तीन सुपर मजिस्टेड की तैनाती की गई है,इसके साथ 56 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गयी.

प्रशासन ने चुनाव आयोग के कड़े निर्दोषों के डेढ़ पर निष्पक्ष चुनाव के लिये सीसीटीवी कैमरा ओर भारी फोर्स की तैनाती की गई है,टूंडला विधानसभा सीट में कुल मतदाता तीन लाख 60 हज़ार 4सो 27 है जो 10 प्रत्यासियो की किस्मत का फैसला वोटिंग के माध्यम से करेंगे ।