Breaking News

सुल्तानपुर में कल होग़ा मतदान,जिले के पांच सीटों पर प्रत्याशीयों के भाग्य का होगा फ़ैसला

27 फरवरी को जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। 18 लाख से अधिक मतदाता 44 प्रत्याशियों के भाग्य क फैसला करेंगे। जिले में कुल 1297 मतदान केंद्र व 2244 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें 60 फीसद बूथों की वेबकास्टिग होगी और 20 फीसद बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी।

लगेंगे 9884 मतदान व 20 हजार सुरक्षा कर्मी

पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 9884 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। दस फीसद यानी 988 कर्मचारियों को रिजर्व रखा जा रहा है। एक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मी मौजूद रहेंगे। 7700 अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान, नौ हजार पुलिस कर्मी व करीब साढ़े तीन हजार होमगार्ड के जवानों को भी लगाया जा रहा है।

सील की गईं सीमाएं

सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद की 40 सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को हर पर पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। जिले को 16 जोन और 189 सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। 15 उड़नदस्ता टीमों के साथ ही जिले के अंदर भी कुल 42 बैरियर भी लगाए गए हैं। इन्हें बंद कर चेकिग की जा रही है।

आज रवाना पोलिग पार्टियां

कर्मियों की रवानगी के लिए केंद्रीय विद्यालय व अमहट नवीन मंडी में विधानसभावार काउंटर बनाए गए हैं। जिन कर्मचारियों की जिस विधानसभा में ड्यूटी लगी है, उसी काउंटर से ही ईवीएम, वीवी पैट, स्टेशनरी, सील, मतदाता सूची, मुहर, कलम आदि उपलब्ध कराई जाएगी।