Breaking News

दोबारा दूल्हा बनने जा रहे हैं Prabhu Deva, जानें कौन है Dancer की नई दुल्हनिया ?

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा को सभी लोग जानते है. लेकिन इनकी निजी जिन्दगी के बारे में बहुत काम ही लोग जानते हैं. आपको बता दें कि प्रभु देवा हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. वहीं अब एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. क्योंकि उन्हें एक बार फिर से प्यार हो गया है और वह जल्द ही दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. कुछ साल पहले प्रभु देवा विवादों के चल रहे थे. क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी से रामलता अगल हो गए थे.

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभु देवा इन दिनों कथित तौर पर अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो, वह अपनी शादी को लेकर प्लान कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में प्रभु देवा और उनकी टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

flipkart का बड़ा धमाका, सभी फ़ोन की कीमत आधी, जानें ऑफर्स

प्रभु देवा के वर्कफ्रंट की बात करें वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का डायरेक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और दिशा पटानी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभु साउथ की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. बता दें कि प्रभु देवा बतौर एक्टर ‘पोन मनिकवेल’ उनकी 50वीं फिल्म है. इस मूवी में वह पहली बार पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रभु देवा, सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. प्रभु देवा ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का निर्देशन किया था. इस मूवी में भाई जान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. इसी के साथ ही प्रभु ने सलमान के साथ पहली बार सुपरहिट फिल्म वान्टेड में काम किया था. और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया था.