जनपद मैनपुरी में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन कराने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार नई परीक्षा व्यवस्था के साथ हो रही है। पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालयों पर संपन्न होती थी। लेकिन इस बार परिषद ने परीक्षा केन्दों पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 95 केंद्रों पर आज 20 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हो रही है। मौखिक नकल को रोकने के लिए परिषद ने वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे पर ध्यान दिया है। डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए थे।
95 केंद्रों पर आज से शुरू हुई परीक्षाएं
अपने केंद्रों पर प्रयोगशालाओं में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं प्रथम चरण में 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तथा द्वितीय चरण में 28 से 30 मई तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी। परिषद की ओर से केंद्रों पर परीक्षणों की तैनाती की गई है। इन सभी परीक्षकों की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है।