अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज रात 10 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत होता है और सप्ताह के सातों दिनों में से जिस दिन प्रदोष व्रत पड़ता है, उसी के नाम पर उस प्रदोष का नाम रखा जाता है।
आज रात 7 बजकर 24 मिनट तक शूल योग रहेगा। इस योग के दौरान कोई भी शुभ या मंगल कार्य नहीं करना चाहिए और ना ही कोई नया कार्य आरंभ करना चाहिए। साथ ही आज पूरा दिन पार कर देर रात 12 बजकर 48 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। शतभिषा 24वां नक्षत्र है। इसका अर्थ होता है- सौ चिकित्सक। इसका प्रतीक चिन्ह खाली वृत्त या गोलाकार आकृति को माना जाता है। साथ ही कदंब के पेड़ से शतभिषा नक्षत्र का संबंध बताया गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को आने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहा जाता है और शनिवार को आने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष कहा जाता है। लिहाजा आज भौम प्रदोष व्रत है। मंगल, यानी भौम का सीधा संबंध कर्ज से है। अतः आज भौम प्रदोष व्रत का दिन कर्ज से मुक्ति पाने के लिये बहुत ही श्रेष्ठ है।
आज के दिन कुछ विशेष उपाय करके आप कर्ज के साथ ही मंगल से जुड़ी अन्य परेशानियों से भी कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आप कर्ज के बोझ में फंसे हैं और उससे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज भौम प्रदोष के दिन आपको आसन पर बैठकर, हाथ जोड़कर ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका कर्ज बहुत जल्द ही उतर जायेगा।
अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको कभी ऐसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, जब आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाये तो ऐसी स्थिति से अपने आपको बचाये रखने के लिये आज के दिन शाम के समय हनुमान मन्दिर में जाकर या घर पर ही हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाकर उन्हें बूंदी का प्रसाद अर्पित करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको भविष्य में कभी भी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी।
अगर आप अपने अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं और निगेटिव ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले हनुमान जी के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करना चाहिए। फिर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ेगी और निगेटिव ऊर्जा अपने आप दूर होती जायेगी।
अगर आप जल्द ही किसी इंटरव्यू के लिये जाने वाले हैं तो उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप एक लाल या केसरिया रंग की ध्वजा लाएं और उसे एक डंडे की सहायता से हनुमान जी के मन्दिर की छत पर लगा दें। आज के दिन हनुमान जी के मन्दिर पर ध्वजा लगाने से इंटरव्यू में आपकी सफलता जरूर सुनिश्चित होगी।
अगर आपके जोड़ों में परेशानी बनी रहती है या आपके शरीर में रक्त की कमी रहती है, तो आज के दिन आपको जरूरतमंदों को तन्दूर में लगी मीठी रोटी बांटनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको जोड़ों या रक्त से जुड़ी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।